दुर्ग में हवाला कारोबारी के घर पहुंची सीबीआई टीम

Hawala businessman Suresh Kothari, CBI team in Durg, Chhattisgarh, Khabargali

दुर्ग (khabargali) छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लगातार कार्रवाई के बीच आज केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने दबिश दी है। सीबीआई के अधिकारी दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम के सामने कोठारी निवास में शुक्रवार सुबह-सुबह पहुंचे। सुरेश कोठारी के एचआईजी 160 निवास में सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। सीबीआई के अधिकारी सुरेश कोठारी के घर की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जा रहा है कि कोठारी पर करोड़ों रुपए हवाला को लेकर शिकायत की गई थी। इस मामले में ही सीबीआई यहां पहुंची है और जांच की जा रही है।कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश पर पहुंची है सीबीआई की टीम। 2021 का पुराना मामला है जिसमें कोठारी बंधु की संलिप्तता बताई गई है।

Category

Related Articles