तिरुपति में इस साल मिला 918.60 करोड़ रुपए का दान, बना नया रेकॉर्ड

तिरुपति में इस साल मिला 918.60 करोड़ रुपए का दान, बना नया रेकॉर्ड खबरगली Tirupati received donations worth Rs 918.60 crore this year, setting a new record. Hindi News Big News LAtest Khabargali

तिरुपति (खबरगली)  तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को नवंबर, 2024 से इस साल अक्तूबर के बीच उससे जुड़े विभिन्न ट्रस्टों के माध्यम से 918.60 करोड़ रुपए का दान मिला है। इसमें सबसे अधिक श्री वेंकटेश्वर (एसवी) अन्नदानम ट्रस्ट को लगभग 339 करोड़ रुपए का चंदा मिला। 

टीडीटी चेयरमैन बीआर नायडू के अनुसार अब दानदाता डिजिटल प्लेटफॉर्म से दान देना पसंद कर रहे हैं। कुल दान में से 579.38 करोड़ रुपए ऑनलाइन और 339.20 करोड़ रुपए ऑफलाइन माध्यम से आए हैं। मंदिर के निर्माण कार्य, मशीनरी खरीद व तकनीकी विकास के लिए भी आर्थिक सहायता मिल रही है।

Category