गाय के गोबर से बनाई गणेश प्रतिमा

Ganesh idol made from cow dung, Veterinary College, eco-friendly, Chhattisgarh, Khabargali

वेटनरी महाविद्यालय द्वारा बनाई प्रतिमा पूर्णतः पर्यावरण अनुकूल है

रायपुर (khabargali) हिंदू धर्म में प्रथम पूज्य गणेश जी की गाय के गोबर से प्रतिमा पूजन का विधान है। इसी आस्था के मद्देनजर रायपुर के वेटनरी महाविद्यालय के कुलाधिपति एवं राज्यपाल छग के निर्देश पर कुलपति के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय द्वारा गणेश जी की प्रतिमा गोबर से निर्मित हुई है । खास बात यह है इसका रंगरोगन भी प्राकृतिक तथ्वों से किया गया है। यह पूर्णतः पर्यावरण अनुकूल प्रतिमा है जो कि विर्सजन उपरांत घुलनशील और प्रदूषणमुक्त है। भविष्य में इस प्रयोग का आस्था एवं विश्वास के साथ व्यापक व्यावसायिक उपयोग किया जा सकता है।

Category