
जम्मू-कश्मीर (खबरगली) जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा 14 सितंबर से फिर से यात्रा शुरू होने जा रही है। 26 अगस्त को हुए लैंडस्लाइ़ड के कारण पिछले 17 दिनों से स्थगित है। 26 अगस्त को हुए भूस्खलन में 34 भक्तों की मौत हुई थी। अब 14 सितंबर से यात्रा शुरू होने जा रही है।
बता दें कि 26 अगस्त को भारी बारिश के चलते त्रिकुटा पहाड़ियों पर बड़ा भूस्खलन हुआ था। दोपहर करीब 3 बजे अर्धकुमारी गुफा मंदिर के पास इंदरप्रस्थ भोजनालय के लैंडस्लाइड हो गया था। इस हादसे में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत वैष्णो देवी की यात्रा को स्थगित कर दिया था। तभी से यह मार्ग पूरी तरह बंद है। इस वजह से हजारों श्रद्धालु कटरा में अटके हुए हैं और यात्रा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई भक्तों का कहना है कि वे तभी अपने घर लौटेंगे जब माता के दर्शन कर पाएंगे।
कटरा के होटलों में सन्नाटा
यात्रा बंद होने से सिर्फ श्रद्धालु ही प्रभावित नहीं हुए हैं, बल्कि स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी पर भी गहरा असर पड़ा है। कटरा में स्थित होटल, गेस्ट हाउस और ढाबों में सन्नाटा पसरा हुआ है। रेहड़ी-पटरी पर काम करने वाले छोटे व्यापारी, पुजारी और दुकानदार भी आमदनी से वंचित हैं।
इतना ही नहीं, घोड़े-खच्चर चलाने वाले, पिट्ठू और पालकी ढोने वाले मजदूर भी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। उनका कहना है कि यात्रा मार्ग बंद होने से उनकी आमदनी पूरी तरह रुक गई है और अब परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो रहा है।
- Log in to post comments