it was postponed for 17 days due to landslide Jammu kashmir hindi news big news khabargali

जम्मू-कश्मीर (खबरगली) जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा 14 सितंबर से फिर से यात्रा शुरू होने जा रही है। 26 अगस्त को हुए लैंडस्लाइ़ड के कारण पिछले 17 दिनों से स्थगित है। 26 अगस्त को हुए भूस्खलन में 34 भक्तों की मौत हुई थी। अब 14 सितंबर से यात्रा शुरू होने जा रही है।

बता दें कि 26 अगस्त को भारी बारिश के चलते त्रिकुटा पहाड़ियों पर बड़ा भूस्खलन हुआ था। दोपहर करीब 3 बजे अर्धकुमारी गुफा मंदिर के पास इंदरप्रस्थ भोजनालय के लैंडस्लाइड हो गया था। इस हादसे में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।