गुजरात से आए श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, पांच की मौत,वाहन में 29 यात्री थे सवार

A bus carrying pilgrims from Gujarat fell into a ditch, killing five people. 29 passengers were on board. Hindi news  big News khabargali

देहरादून (खबरगली) गुजरात से आए पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर को आपदा नियंत्रण कक्ष टिहरी को थाना नरेंद्रनगर के कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास एक बस के खाई में गिरने की सूचना मिली थी। आपदा प्रबंधन विभाग ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी। सूचना मिलते ही आसपास के तमाम ग्रामीण, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी।

टीम ने पाया कि एक बस करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई है। बस के परखच्चे उड़े हुए थे। टीमों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चला दिया था। मौके पर पांच लोगों के शव और आसपास कराहते घायलों को देख लोगों के होश फाख्ता हो गए। एसडीआरएफ के सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी व एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय से एसडीआरएफ की कुल पांच टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

मृतकों में चार पुरुष, एक महिला

स्थानीय लोगों ने भी तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने बस से घायलों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। डीडीएमओ बृजेश भट्ट के मुताबिक हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जिनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल है। बताया कि तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश और चार को श्रीदेव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया है। उनके मुताबिक बस सवार 17 लोगों की हालत सामान्य है। इस बड़ी घटना से हड़कंप मचा हुआ है। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी जा रही है।

Category