ज्ञानवापी : मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट से भी झटका, तहखाने में जारी रहेगा पूजा-पाठ

Gyanvapi, Varanasi, Muslim side also got a blow from the High Court, worship will continue in the basement, Gyanvapi filled with crowd of Namazis, people stopped at gate number 4 of Kashi Vishwanath Dham;  Surveillance through drone, Mohammad Yasin, Joint Secretary of Anjuman Intejamia Masjid Committee, Khabargali

नमाजियों की भीड़ से ज्ञानवापी फुल, काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 पर रोके गए लोग; ड्रोन से निगरानी

Gyanvapi, Varanasi, Muslim side also got a blow from the High Court, worship will continue in the basement, Gyanvapi filled with crowd of Namazis, people stopped at gate number 4 of Kashi Vishwanath Dham;  Surveillance through drone, Mohammad Yasin, Joint Secretary of Anjuman Intejamia Masjid Committee, Khabargali

वाराणसी (khabargali) वाराणसी स्थित ज्ञानवापी तलगृह में पूजा अर्चना की अनुमति देने संबंधी जिला जज के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट से मस्जिद पक्ष को कोई फौरी राहत नहीं मिली। हाईकोर्ट ने कहा है कि तहखाने में पूजा जारी रहेगी। इस मामले की अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी। हाईकोर्ट में मस्जिद कमेटी की ओर से पूजा पर रोक लगाने की मांग की गई थी। इस पर कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया। वहीँ ज्ञानवापी में हिंदू पक्ष की ओर से पूजा शुरू होने के बाद अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी द्वारा बनारस बंद का एलान किया गया। बंदी के एलान के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के कारण भारी संख्या में नमाजी ज्ञानवापी पहुंच रहे हैं।

ज्ञानवापी परिसर में नमाजियों बढ़ती भीड़ को देखते हुए काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार पर नमाजियों को रोक दिया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से यह बोलकर रोका जा रहा है कि अंदर बहुत ज्यादा लोगों की भीड़ हो गई है। लोगों से कहा जा रहा है कि शहर के अन्य मस्जिदों में नमाज अदा करें।

नमाजियों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। जुमे की नमाज के मद्देनजर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।ज्ञानवापी मस्जिद व आस- पास के क्षेत्रों में भारी पुलिसबल तैनात किए गए हैं। ड्रोन से पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है।

वहीं अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के ज्वॉइंट सेक्रेटरी मोहम्मद यासीन ने शांति बनाए रखने को लेकर अपील की है। उन्होंने कहा कि हमें कोई नाराजगी नहीं है।