
भाटापारा (खबरगली) शहर में उठाईगिरों का उत्पात कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। शहर थाना क्षेत्र के अंडर ब्रिज के पास एक व्यापारी दिनदहाड़े उठाईगिरी का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार व्यापारी बैंक से करीब 5 लाख रुपए कैश निकालकर अपने पिट्ठू बैग में रखकर बाइक से अपने घर जा रहा था।
जैसे ही वह अंडर ब्रिज के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने मौका पाकर व्यापारी के बैग से नकदी निकाल ली और फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि व्यापारी को कुछ समझ ही नहीं आया। जब तक उसने शोर मचाया, आरोपी मौके से गायब हो चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें आरोपी वारदात को अंजाम देते नजर आए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्धों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
व्यापारी ने पुलिस को बताया कि वह रोज की तरह बैंक से पैसे निकालकर कारोबार के लिए घर लौट रहा था। उसने पैसों को पिट्ठू बैग में रखा था और कंधे पर लटकाकर बाइक चला रहा था। आरोपी इस दौरान उसका पीछा कर रहे थे और मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया।
भाटापारा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ में वारदात में शामिल अन्य लोगों की जानकारी मिलने की संभावना है।
इस वारदात ने एक बार फिर शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारियों ने मांग की है कि पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की नियमित निगरानी हो।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस को ऐसे गैंग पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं, पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर नकदी बरामद कर ली जाएगी।
- Log in to post comments