कोरोना इफेक्ट : अब ऑन लाइन घर पहुंचेगी शराब

Corona Effect, Liquor will reach home online, Excise Department Minister Kawasi Lakhma, CSMCL Online App or in HTTPS, CSMCLin website, Chhattisgarh, Khabargali

काउंटर से बिक्री भी रहेगी जारी, ऐप और वेबसाइट से लिए जा रहे ऑर्डर

कोरोना को देखते हुए विभाग की नई व्यवस्था

रायपुर (khabargali) प्रदेश में कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच अब शराब एक बार फिर से ऑनलाइन बेची जायेगी। आबकारी विभाग के मंत्री कवासी लखमा के निर्देश के बाद अब सभी जिला स्तर के अफसरों को अपने-अपने शहरों में ऑनलाइन शराब की बिक्री करने को कहा गया है। हालांकि ऑफलाइन यानी की शराब दुकान के काउंटर से भी शराब बेचना जारी रहेगा। शराब की दुकानों में भीड़ को कम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

आबकारी विभाग के अफसरों ने बताया कि सीएसएमसीएल आनलाइन नाम के ऐप या में एचटीटीपीएस://ष्सीएसएमसीएल.इन की वेबसाइट पर जाकर शराब ऑर्डर की जा सकती है। इसके लिए ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पूरा पता देना होगा। ऑनलाइन ऑर्डर करने के दौरान शराब का नाम और उसका रेट ऐप पर या साइट पर दिखेगा। इसके बाद ग्राहक के बताए पते पर डिलीवरी बॉय शराब पहुंचा देगा, इसके लिए 100 रुपए के आस-पास डिलीवरी शुल्क भी देना पड़ सकता है। मंत्री कवासी लखमा ने आबकारी विभाग के अफसरों से कहा कि सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकानों में सैनिटाइजेशन, बैरिकेडिंग की जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो ये जिला प्रबंधकों को देखना होगा। अब छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भी सभी जिलों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

Category