चूरू (खबरगली) पारिवारिक कलह ने जन्म लेते ही मासूम की दुनिया छीन ली। भरतिया अस्पताल में जन्मे नवजात की जन्म के कुछ घंटों बाद ही गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, अजीतसर निवासी गुड्डी देवी (40) ने गुरुवार रात पुत्र को जन्म दिया था। सुबह उसका मामा बच्चे को अचेत अवस्था में एनआइसीयू लेकर पहुंचा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एमएम पुकार ने बताया कि नवजात के गले पर निशान हैं, जिससे गला घोंटे जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने प्रसूता, परिजन और अस्पताल कर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, गुड्डी देवी के पति से अनबन थी और प्रसव के दौरान वह मौजूद नहीं था। प्रारंभिक तौर पर पारिवारिक विवाद हत्या की वजह माना जा रहा है।
- Log in to post comments