कोरोना सिर्फ वायरस संक्रमण है ,बलि देने,झाड़फूंक,पूजा अनुष्ठान से नहीं बचाव के साधनों से बचाव होगा : डॉ. दिनेश मिश्र

Corona virus, chhattisgarh, dr dinesh mishra, khabargali

रायपुर (khabargali) आजकल बिहार के कुछ जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण के सम्बंध मे भी माता निकलने जैसी अफवाह फैल गयी है।महिलाएं कोरोना को कोरोना माई मानकर कर उसके प्रकोप से बचने और शांत करने के लिए पूजा अर्चना कर रही हैं । महिलाओं के झुंड के कुण्ड नदियों के किनारों पर पूजा अर्चना करते देखे जा रहे हैं ,बचाव के किसी सुरक्षात्मक तरीके जैसे मास्क पहनने, आपस में दूरी बना कर बैठने जैसे साधारण उपाय भी नही करते दिखाई पड़ रहे हैं। कुछ किस्से कहानियाँ अफवाहें भी शुरू हो गयी हैं कि कोई गाय इंसान के रूप में बदल गयी और उसने कोरोना माई को प्रसन्न करने उसकी पूजा करने कहा। ग्रामीणों को ऐसे किसी भी अंधविश्वास भवन नही पड़ना चाहिए। इनके पहले झारखंड से कोरोना खत्म करने के लिए कटक जिले से एक व्यक्ति की बलि देने,विभिन्न राज्यों से अलग अलग प्रकार के अनुष्ठान करने ,झाड़फूंक करने,के समाचार मिल रहे है ।प्रशासन व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं को इस सम्बंध ग्रामीणों को जागरूक करना चाहिए।

Image removed.

-डॉ.दिनेश मिश्र , रायपुर