माओवादियों बताएं अपनी पुनर्वास नीति में वह क्या चाहते हैं? उनके सुझाव को नीति में शामिल किया जाएगा : उपमुख्यमंत्री शर्मा

Maoists should tell what they want in their rehabilitation policy? Their suggestions will be included in the policy, Deputy Chief Minister Vijay Sharma, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने माओवादियों से कहा है कि वे अपनी पुनर्वास नीति में वह क्या चाहते हैं? उनके सुझाव को नीति में शामिल किया जाएगा। शर्मा ने जगदलपुर में मेल आईडी, गूगल फॉर्म जारी कर नक्सलियों से अनुरोध किया है कि वह बताएं कि उनके पुनर्वास नीति क्या होनी चाहिए। नक्सलियों से चर्चा पर कहा कि हम चाहते हैं चर्चा हो। भले यह खंडो में या समग्र रूप से। नक्सल पीडि़त पुनर्वास नीति पर कहा कि पीडि़तों के लिए सरकार के साथ समाज को भी मदद करनी होगी।

Category