नवागढ़ के विशाल चैत्र नवरात्र महोत्सव में छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी का व्याख्यान

Bemetara, Nawagarh, Vishal Chaitra Navratri Festival 2022, Shami Ganesh Mahamaya Sharda Tourism Committee, Chhattisgarh Civil Society, Brahmachari Jyotirmyanand Ji Maharaj, Dr. Kuldeep Solanki, Khabargali

 

Bemetara, Nawagarh, Vishal Chaitra Navratri Festival 2022, Shami Ganesh Mahamaya Sharda Tourism Committee, Chhattisgarh Civil Society, Brahmachari Jyotirmyanand Ji Maharaj, Dr. Kuldeep Solanki, Khabargali

रायपुर (khabargali) बेमेतरा के पास स्थित नवागढ़ के विशाल चैत्र नवरात्र महोत्सव 2022 में श्री शमी गणेश महामाया शारदा पर्यटन समिति के अध्यक्ष के विशेष निमंत्रण पर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि मंडल ने महोत्सव में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। 9 अप्रैल को हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद जी महाराज थे । मां महामाया के दर्शन उपरांत आयोजक मंडल द्वारा आत्मीय स्वागत सत्कार किया गया एवं मंच पर सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।

Bemetara, Nawagarh, Vishal Chaitra Navratri Festival 2022, Shami Ganesh Mahamaya Sharda Tourism Committee, Chhattisgarh Civil Society, Brahmachari Jyotirmyanand Ji Maharaj, Dr. Kuldeep Solanki, Khabargali

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के संयोजक डॉ कुलदीप सोलंकी ने अपने व्याख्यान में नवरात्रि की महिमा, शाकाहार एवं हवन की वैज्ञानिक व्याख्या एवं नशा मुक्ति के बारे में अपने सारगर्भित विचार प्रकट किए । हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह ने इन विचारों को बहुत पसंद किया एवं सराहा। हमें उम्मीद है कि इस तरह के कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन जागरण हेतु मील के पत्थर साबित होंगे और हमारे अधिक से अधिक सदस्य ग्रामीण अंचल में भी अधिक से अधिक जन जागरण के कार्यक्रमों में शामिल होते रहेंगे ।

Bemetara, Nawagarh, Vishal Chaitra Navratri Festival 2022, Shami Ganesh Mahamaya Sharda Tourism Committee, Chhattisgarh Civil Society, Brahmachari Jyotirmyanand Ji Maharaj, Dr. Kuldeep Solanki, KhabargaliBemetara, Nawagarh, Vishal Chaitra Navratri Festival 2022, Shami Ganesh Mahamaya Sharda Tourism Committee, Chhattisgarh Civil Society, Brahmachari Jyotirmyanand Ji Maharaj, Dr. Kuldeep Solanki, Khabargali

 

Category