पाकिस्तान के चमन में टैक्सी स्टैंड पर विस्फोट में पांच की मौत, तीन घायल, हमले की जाँच शुरू

Five killed, three injured in explosion at taxi stand in Chaman, Pakistan; investigation launched hindi News big News latest News khabargali

इस्लामाबाद (खबरगली) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के शहर चमन में एक सीमा टैक्सी स्टैंड पर हुए विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए , जियो न्यूज ने बताया। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह विस्फोट व्यस्त स्टैंड पर यात्रियों के सामान में छिपाए गए विस्फोटकों के फटने से हुआ। घायलों और मृतकों को जिला मुख्यालय (डीएचक्यू) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने हमले की जाँच शुरू कर दी है।

प्रांतीय गृह विभाग ने कहा कि सुरक्षा बलों ने तुरंत घटनास्थल की घेराबंदी कर दी, जबकि जाँचकर्ता विस्फोट की प्रकृति और मकसद की जाँच कर रहे हैं। जियो न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, विभाग ने एक बयान में ज़ोर देकर कहा कि प्रांत में आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने बम विस्फोट की निंदा की, मृतकों पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। 

उन्होंने अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया और इस बात पर ज़ोर दिया कि हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा, " बलूचिस्तान में अशांति फैलाने वाले तत्व प्रांत के विकास और समृद्धि के दुश्मन हैं और उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।" गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी घटना की निंदा की तथा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा इस कठिन समय में सरकार के सहयोग की बात कही।

चमन में विस्फोट उसी दिन हुआ जिस दिन कलात के मंगोचर बाज़ार में एक अलग हथगोले हमले में दो लोग घायल हुए थे। हाल के हफ़्तों में प्रांत में हिंसा बढ़ गई है। दो दिन पहले, बलूचिस्तान के केच ज़िले में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) हमले में एक कैप्टन समेत पाँच सैनिक मारे गए थे।
 

Category