पटना में बेकाबू थार ने महिला समेत 7 लोगों को कुचला, गुस्साई भीड़ ने गाड़ी में लगाई आग

An out-of-control Thar car crushed seven people, including a woman, in Patna, and an angry mob set the vehicle on fire.

पटना (खबरगली) पटना से सटे दानापुर में एक बेकाबू थार गाड़ी ने बुधवार की रात आधा दर्जन से भी ज्यादा लोगों को रौंद दिया। इसमें एक व्यक्ति की मौत होने खबर है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने थार में आग लगा दी है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस के अनुसार यह घटना दानापुर के गोला रोड की है। बुधवार की रात तेज स्पीड थार ने राह चलते सात लोगों को कुचल दिया। इस घटना में एक महिला समेत चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। सभी को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नशे में धुत था चालक

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि थार का चालक नशे में धुत था। थार चालक ने पहले एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मारी और इससे बचने के लिए भागने के क्रम में सड़क पर चल रहे कई लोगों को रौंद दिया। दानापुर के तकियापर से थार गाड़ी बुधवार की रात गोला रोड होते हुए नेहरू पथ की ओर जा रही थी। गोला रोड टी प्वाइंट से आगे जाते ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई और बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। 

इस पर जब आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। भागने के दौरान ही कई लोग वाहन की चपेट में आ गए। जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने दुर्घटना करने वाले गाड़ी में आग लगा दी। हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।
 

Category