रायपुर के डीडीनगर में हादसा, कार ने बाइक को 200 मीटर घसीटा पति की मौत, पत्नी-बेटा घायल

Accident in Raipur's DD Nagar: Car drags bike for 200 meters, husband killed, wife and son injured Big news latest News khabargali

रायपुर (खबरगली) डीडी नगर इलाके में तेज रतार कार ने एक परिवार को तबाह कर दिया। एक बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, बाइक को करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए निकल गई, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। उसकी पत्नी और 2 साल का मासूम बेटा बुरी तरह घायल हो गया। इसकी सूचना डीडी नगर थाने में दी गई, लेकिन देर रात तक कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया।

पुलिस के मुताबिक, अश्वनी नगर निवासी अब्दुल रज्जाक देवंदया मंगलवार की रात अपनी पत्नी और 2 साल के बेटे के साथ भिलाई से लौट रहे थे। वे बाइक में सवार थे। रात करीब 10 बजे सरोना के पास पीछे से आ रही तेज रतार कार सीजी 04 एलएफ 9695 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। कार की रतार इतनी तेज थी कि बाइक को करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गई।

बाइक में सवार अब्दुल को गंभीर चोटें लगी। इससे उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी व दो साल का बेटा बाइक से छिटक का दूर जा गिरे। इससे उन्हें भी चोटें आई हैं, लेकिन उनकी जान बच गई। घटना की सूचना पर डीडी नगर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, लेकिन दूसरे दिन तक कार चालक के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया।
 

Category