
रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दुखद खबर सामने आई है। रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई उपासने का आज शाम साढ़े छह बजे 93 वर्ष की उम्र में वी वाय अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थीं। उनके निधन से रायपुर ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका जन्म 28 अप्रेल 1933 को महाराष्ट्र के परतवाड़ा में हुआ। उनका विवाह आकोट के श्री दत्तात्रेय प्रह्लाद उपासने के साथ हुआ। उनके चार पुत्र हैं जगदीश, सच्चिदानंद, गिरीश और हेमंत। उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान पुलिस लाइन के सामने श्रद्धा निवास टिकरापारा से शाम 4:00 बजे मारवाड़ी शमशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी।

1977 में रचा था इतिहास
रजनी ताई उपासने ने 1977 के विधानसभा चुनाव में इतिहास रचा था। उन्होंने जनता पार्टी के टिकट पर कांग्रेस की शारदा चरण तिवारी को हराकर रायपुर सीट अपने नाम की थी। इस जीत के साथ ही वे रायपुर शहर की पहली महिला विधायक बनीं। राजनीति में सक्रिय होने से पहले ही वे भारतीय जन संघ की कार्यकर्ता रही पूरा परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यों के लिए समर्पित रहा रजनी ताई ने अन्याय और भ्रष्टाचार के विरुद्ध अनेक आंदोलन किए और जेल गई आपातकाल के विरुद्ध रजनी ताई ने भूमिगत आंदोलन का सफल संचालन किया उनके तीन पुत्र मीसा में जेल में बंद रहे उन्होंने अपने जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव देखे ।
रायपुर की एकमात्र महिला विधायक
रायपुर के लोकतांत्रिक इतिहास में आज तक सिर्फ एक ही बार महिला विधायक चुनी गई हैं और वह थीं रजनी ताई उपासने। 46 साल की उम्र में विधायक बनने के बाद उन्होंने अपनी सादगी, ईमानदारी और जनता के प्रति समर्पण से राजनीति में अलग पहचान बनाई।
राजनीतिक और सामाजिक योगदान
रजनी ताई का जीवन राजनीति से आगे भी जनता के लिए समर्पित रहा। वे समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के कार्यों से भी जुड़ी रहीं। उनके संघर्षों ने न सिर्फ उन्हें राजनीति में विशेष स्थान दिलाया, बल्कि रायपुर के लोकतांत्रिक इतिहास में उन्हें प्रेरणादायी महिला नेतृत्व के रूप में स्थापित किया। वे समाज कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष रही विभिन्न संगठन के पदों पर प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने काम किया। महिला मोर्चे को खड़े करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही कांग्रेस सहित भारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों के और राजकीय नेताओं के उनके घनिष्ठ संपर्क थे अटल जी आडवाणी जी सुषमा स्वराज जी राजमाता जी विद्या चरण शुक्ला जी अर्जुन सिंह जी सुंदरलाल पटवा जी वीरेंद्र कुमार सकलेचा जी कैलाश जोशी जी सहित अनेक नेताओं के साथ उनके व्यक्तिगत संबंध रहे यही कारण है कि कोरोना काल में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन पर सीधे बातचीत की उनका हाल-चाल जाना और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
- Log in to post comments