Raipur's first woman MLA Rajni Tai Upasane passed away at the age of 93

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दुखद खबर सामने आई है। रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई उपासने का आज शाम साढ़े छह बजे 93 वर्ष की उम्र में वी वाय अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थीं। उनके निधन से रायपुर ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका जन्म 28 अप्रेल 1933 को महाराष्ट्र के परतवाड़ा में हुआ। उनका विवाह आकोट के श्री दत्तात्रेय प्रह्लाद उपासने के साथ हुआ। उनके चार पुत्र हैं जगदीश, सच्चिदानंद, गिरीश और हेमंत। उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान पुलिस लाइन के सामने श्रद्धा निवास टिकरापारा