साधराम हत्याकांड में लीपापोती करने एनआईए जांच की घोषणा : दीपक बैज

Announcement of NIA investigation into cover-up of Sadhram murder case, Deepak Baij, NIA has proved unsuccessful in the investigation of Jheeram massacre, Bhima Mandavi murder case, Khabargali

एनआईए झीरम नरसंहार, भीमा मंडावी हत्याकांड की जांच में विफल साबित हुई है

रायपुर (khabrgali) कवर्धा के साधराम यादव हत्याकांड की एनआईए से जांच की घोषणा को कांग्रेस ने भाजपा सरकार का राजनैतिक प्रोपोगंडा बताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की सरकार दिग्भ्रमित है और उसे अपनी पुलिस पर भरोसा नहीं है बिरनपुर हत्याकांड मामलें में सीबीआई जांच की घोषणा की गयी अब कवर्धा के साधराम हत्याकांड में सरकार की विफलता को छुपाने के लिये एनआईए जांच की बात की जा रही है। कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि कवर्धा हत्याकांड में पुलिस की अब तक की जांच में क्या-क्या तथ्य सामने आये है, कौन-कौन लोग दोषी थे? कितने लोगों की गिरफ्तारी की गयी है, इस मामलें में पुलिस के द्वारा विवेचना में क्या सामने आया है? सरकार इसको पहले स्पष्ट करे। एनआईए की घोषणा करके सरकार इस मामलें में सिर्फ लीपापोती करने जा रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि जब-जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसी मामले में फंसती है वह केंद्रीय एजेंसियों को आगे करती है। झीरम नरसंहार मामले में षड़यंत्रों से पर्दा न उठे इसके लिये भाजपा ने लंबे अर्से तक एनआईए की जांच करवाया था लेकिन उसका कोई नतीजा सामने नहीं आया। साधराम हत्याकांड के षड़यंत्रों का खुलासा न हो इसीलिये एनआई जांच की सिफारिश की गई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि जो एनआईए भाजपा के ही पूर्व विधायक स्व. भीमा मंडावी के परिजनों को अब तक न्याय नहीं दे पायी, 2019 से आज तक जो भाजपा विधायक के ही हत्या को विगत 5 वर्षो से भटका रहे है वो साधराम के परिजनों को क्या न्याय देगी? ये जांच के नाम पर केवल टालने की प्रवृत्ति है। विष्णु देव साय सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह फैल हो चुकी है और अब अपनी नाकामी को ढाकने एनआईए के जांच का जुमला दे रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि साधराम यादव हत्याकांड भाजपा सरकार की विफलता का परिणाम है। जब से राज्य में भाजपा की सरकार आई है आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गये है। राज्य में पिछले दो माह में 36 से अधिक हत्याएं हो चुकी है। अपहरण, गोलीकांड, लूट, बलात्कार की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। मुख्यमंत्री साधराम हत्याकांड में लीपा-पोती करने एनआईए जांच की घोषणा कर रहे है।

Category