शासकीय स्कूल पुरैना के शिक्षकों द्वारा गली मोहल्ले में लाउडस्पीकर की मदद से बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने का अभिनव प्रयास

Mohalla class, puraina school, kavita acharya, khabargali

प्रदेश में फिर एक बार स्कूल चले हम की धुन गांव में सुनाई देने लगी है

Image removed.

रायपुर (khabargali) प्रदेश में फिर एक बार स्कूल चले हम की धुन गांव में सुनाई देने लगी है। आपको बता दें कि कोरोना काल के कारण लॉकडाउन की वजह से विगत 4 माह से स्कूलों में कक्षाएं संचालित नहीं हो रही हैं। कई कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दे दिया गया है तो बाकी कक्षाएं मोबाइल के जरिए ऑन लाइन चल रही हैं। सरकारी शाला के छात्र छात्राओं को जिनके पास एंड्राइड मोबाइल न होने के कारण ऑनलाइन क्लास लेने में कठिनाई हो रही थी उन बच्चों को अध्ययन कराने शिक्षा विभाग द्वारा नवाचार किया गया है। कक्षाओं के लिए नए विकल्प के रूप में हर एक गांव में मोहल्ला क्लास की शुरुआत की गई है। तो कुछ जगहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से पढ़ाई किया जा रहा है। कई गांव में शिक्षक मोहल्ले -मोहल्ले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। बच्चों के लिए यह अपने आप में एक अनोखा अनुभव है। ऐसे ही मोहल्ला स्कूल के तहत् श्रीमती कविता आचार्य ,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ,पुरैना द्वारा गली मोहल्ले में लाउडस्पीकर एवं एम्पलीफायर द्वारा शासन के आदेशानुशार कुछ शिक्षको की मदद से पुरैना के बच्चों से जुड़ने एवं पढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है |

Image removed.

धरसींवा ब्लाक के urcc श्री शिरीष तिवारी जी के मार्गदर्शन में यह कार्य संपादित किया गया और उनके द्वारा सराहा गया | पुरैना शाला की श्रीमती पुष्पलता ठाकुर,श्री राजेंद्र कुमार साहू,प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक ,रानी दुर्गावती वार्ड पार्षद श्री सहदेव व्यवहार जी के सहयोग से इस कार्य को एक नई दिशा मिली| सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बारी-बारी से कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। साथ ही शिक्षक भी अब अध्ययन कराने पहुंच रहे हैं। बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छे ढंग से पालन कर रहे हैं। यहां पर शिक्षकों और बच्चों में भी उत्साह देखते ही बन रहा है। लाउडस्पीकर के माध्यम से भी बच्चे दूर अपने घरों में या फिर घरों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन बनाकर अध्ययन करने बैठे देखे जा सकते हैं।

Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.

 

Category