एक आदिवासी नेता को कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने मोहरा बनाया : अमित चिमनानी

Former Chief Minister Bhupesh Baghel's son, Chaitanya Baghel, granted bail; a tribal leader was used as a pawn by the then Congress Chief Minister, says Amit Chimnani, State Spokesperson of the Bharatiya Janata Party, Chhattisgarh, Khabargali.

भाजपा प्रवक्ता का सवाल चैतन्य बघेल अगर जमानत मिलने पर दोष मुक्त मान लिए जाएंगे तो कवासी लखमा जमानत नहीं मिलने से क्या दोषी मान लिए गए हैं?

केवल जमानत मिल जाना दोष मुक्त होना नहीं माना जाता :- भाजपा

रायपुर (खबरगली) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को केवल जमानत मिलने पर कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा सत्यमेव जयते के पोस्टर उनके फोटो के साथ लगाए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जिनके यह बेटे हैं वह भी इसी प्रकार के बातें कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री चिमनानी ने यह प्रश्न किया है कि चैतन्य बघेल अगर जमानत मिलने पर दोष मुक्त मान लिए जाएंगे तो कवासी लखमा जमानत नहीं मिलने से क्या दोषी मान लिए गए हैं? क्या कांग्रेस ने यह मान लिया है कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ही इस शराब घोटाले के सरगना थे? अगर नहीं तो यह दोहरा रवैया पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और एक आदिवासी नेता के लिए क्यों हैं? क्यों नहीं यह माना जाए कि एक आदिवासी नेता को कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने मोहरा बनाया और आज उन्हें कांग्रेस पार्टी ने अकेला छोड़ दिया है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री चिमनानी ने साफ-साफ कहा कि जिन भी लोगों ने छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व पर डाका डालने का प्रयास किया था, जिन भी लोगों ने जनता का पैसा लूटने का प्रयास किया था, जिन भी लोगों ने शराब घोटाला किया था, उनमें एक भी व्यक्ति छोड़ा नहीं जाएगा। चैतन्य को मिली जमानत पर बगलें बजाते कांग्रेसियों पर कटाक्ष करते हुए श्री चिमनानी ने कहा कि केवल जमानत मिल जाना दोष मुक्त होना नहीं माना जाता। 

Category