राजधानी रायपुर में शानदार रहा सुहिणी सोच संस्था द्वारा आयोजित सुहिणा सिंधी गरबा
एक वर्ष के बच्चों से लेकर अस्सी वर्ष के बुजुर्गों ने भी डांडिया कर किया एंजॉय
रायपुर (खबरगली) राजधानी रायपुर में शानदार रहा सुहिणी सोच संस्था द्वारा आयोजित सुहिणा सिंधी गरबा में बहुत वाह वाही बटोरी सुहिणा सिंधी गरमें सबनेबा की शुरूआत अपने इष्टदेव झूलेलाल व कुलदेवी माता हिंगलाज औरमाँ अम्बें की आरती से की गई। सुहिणी सोच संस्था द्वारा होटल बेबीलॉन कैपिटल में पारिवारिक "सुहिणा सिंधी गरबा" समाज के लिए आयोजित किया गया था सुहिणी सोच संस्था के द्वारा 5 अक्टूबर समय 7 से 10 बजे तक , वीआई पी चौक , होटल बेबीलॉन केपिटल में ऐअरकंडीशनर वातावरण के एक दिवसीय पारिवारिक गरबा सुहिणी सोच में प्रतिभागियो ने पूरे उत्साह व उमंग के साथ गरबा का आनंद लिए।
संस्था की संस्थापक श्रीमती मनीषा तारवानी जी एवं संस्था की अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा बुधवानी जी वह कार्यक्रम निदेशक रेखा पंजवानी, सिया जसवानी, ईशानी तोतलानी महक , महक लालवानी , मेघा पंजवानी जी ने एक बार फिरअपनी सकारात्मक सोच से बताया किअगर पूरी लगन से कार्य किया जाए तो सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी , मेंटर चेतन तरवानी जी ने इस कार्यक्रम में अलग अलग कैटगरी के अनुसार विजेताओं को उपहार देकर उनका सम्मान किया और सचिव पूनम बजाज व पूर्व अध्यक्ष करिशमा कमलानी तथा विधा गंगवानी ने व्यंजनो की व्यवस्था में सिंधीयत की खुशबू बिखेरी ।
उपहारो की श्रृंखला ऐसी रही
बेस्ट गरबा किंग- विजय तरवानी , बेस्ट गरबा क्वीन -पूजा कुकरेजा , बेस्ट गरबा स्वैग -प्रिया और मनीष,राकेश और सुहानी बेस्ट गरबा कपल -दीपेश और निकिता फोटोजेनिक कपल -आयुष और माही बेस्ट गरबा किड- परम काव्य रवीश और सिमरन रहे बेस्ट गरबा विनर -साक्षी और सिया ग्रुप बेस्ट गरबा ड्रेस्ड ग्रुप -राधा कृष्ण बेस्ट गरबा ड्रेस फीमेल -चंचल जी बेस्ट ड्रेस मेल -प्रकाश दरयानी जी बेस्ट ड्रेस किड - दिवा और कबीर शादीजा बेस्ट ड्रेस मेल- प्रकाश दरयानी बेस्ट एक्सप्रेशन फीमेल -आंचल देवानी जी बेस्ट एक्सप्रेशन मेल- विनोद तरवानी जी बेस्ट एक्सप्रेशन किड-पीहू यूनिक गरबा स्टेप फीमेल-दीपशिखा परवानी जी यूनिक गरबा स्टेप मेल-हेमंत जी यूनिक गरबा स्टेप किड-आरव फोटोजेनिक फेस मेल -हर्षित लालवानी जी फोटोजेनिक फेस फीमेल-कोमल रामानी जी फोटोजेनिक फेस किड-वानिया और ख्वाहिश रहे।
गोल्डन एज कपल- 1 मिस्टर एंड मिसेस आई - डी कलवानी जी 2 मिस्टर एंड मिसेज कुंदरानी जी एक्स्ट्रा बेस्ट गरबा ड्रेस किड मे-आरोही, तनिष्का निष्ठा पंखुड़ी बजाज एक्स्ट्रा बेस्ट गरबा ड्रेस फीमेल-नेहा शादीजा बेस्ट यूनीक फीमेल- दीपाली वासवानी जजेस में-अंकिता , कनक घुरिया जी,रोशनी माधवानी जी व सपना जैन जी प्रमुख रखे।
कोरियोग्राफर हर्षा पंजवानी व एंकर सौम्या पंजवानी ने की कार्यक्रम के माहौल को आनंदमय किया। इसके अलावा समाज के प्रमुख जनों ने भी सहभागिता दर्ज की जिसमे मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानीं आनंद कुकरेजा डॉ एन डी गजवानी भीमन दास तारवानी राजेश वासवानी राजेश गुरनानी दौलत परियानी उत्तमचंद तारवानी संतोष लोहाना दीपक खट्टर रोहित बजाज रवि जसवानी विजय चिमनानी एस पी कुंदनानी लधाराम नैनवानी अशोक नैनवानी अशोक माखीजा मुरलीधर केवलनी सुरेश शादीजा मुरलीधर शादीजा अमर गिदवानी दिलीप इसरानी टीकम नागदेव आई डी कलवानी राजकुमार तानवानी ईश्वर कोडवानी जितु बड़वानी सुदेश मन्धान इत्यादि । संपूर्ण जानकारी मीडिया प्रभारी कविता नारा से प्राप्त की गई ।
- Log in to post comments