स्वदेशी अभियान से पूरा होगा विश्वगुरु का लक्ष्य-विष्णुदेव साय

World Guru's goal will be accomplished through Swadeshi Campaign- Vishnudev Sai, release of Swadeshi Mela's brochure, Fair Manager of Indian Marketing Development Center Subrata Chaki, State Convenor of Swadeshi Jagran Manch and State Coordinator of Swavalambhi Bharat Abhiyan Mr. Jagdish Patel, Mr. Praveen Masheri, Mrs. Sheela Sharma, Mr. Yugbodh Agrawal, Mr. Amar Bansal, Mr. Amarjit Singh Chhabra, Mrs. Suman Mutha, Mr. Naveen Sharma, Bilaspur Division Convenor Dr. Sushil Shrivastava, Dr. Prafull Sharma, Di

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया स्वदेशी मेला के ब्रोसर का विमोचन

रायपुर (khabargali) विगत दो दशकों से प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाला स्वदेशी मेला इस वर्ष भी पूरी भव्यता के साथ रायपुर,बिलासपुर सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों में लगेगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने अपने निवास पर आज "स्वदेशी मेला विवरणिका" ब्रोसर का विमोचन किया। इस अवसर पर अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को स्वदेशी मेला की प्रतीक्षा रहती है। यहां लगने वाला मेला अद्भुत एवं अद्वितीय होता है। उन्होंने कहा कि आज हम भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं ऐसे में स्वदेशी अभियान ही हमें अपने लक्ष्य तक पहुंचा सकता है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी स्वदेशी अभियान को आगे बढ़ते हुए मेक इन इंडिया के तहत विभिन्न योजनाओं पर काम कर रहे हैं। इस दौरान आप मुख्यमंत्री श्री साय जी ने मेला की सफलता के लिए प्रतिनिधि मंडल को अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय पादप बोर्ड के पूर्व चेयरमैन श्री रामप्रताप सिंह जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस संबंध में भारतीय विपणन विकास केंद्र के मेला प्रबंधक श्री सुब्रत चाकी ने बताया की पिछले दो दशक से यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जा रहा है और हर गुजरते साल के साथ इस कार्यक्रम की लोकप्रियता जनता के बीच बढ़ती जा रही है। भारतीय विपणन विकास केंद्र (स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की एक इकाई) द्वारा इस वर्ष यह स्वदेशी मेला कबीरधाम में 17 से 23 अक्टूबर, बिलासपुर 15 से 21 नवम्बर, रायपुर 27 दिसम्बर 2024 से 3 जनवरी 2025 राजनांदगांव 7 फ़रवरी से 13 फरवरी व जगदलपुर में 2 मार्च से 9 मार्च 2025 तक आयोजित होगा।

प्रतिनिधिमंडल में स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त संयोजक एवं स्वावलंबी भारत अभियान के प्रान्त समन्वयक श्री जगदीश पटेल, श्री प्रवीण मैशेरी, श्रीमती शीला शर्मा, श्री युगबोध अग्रवाल, श्री अमर बंसल, श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा, श्रीमती सुमन मुथा, श्री नवीन शर्मा, बिलासपुर संभाग संयोजक डॉ सुशील श्रीवास्तव, डॉ प्रफुल्ल शर्मा, दिग्विजय भाकरे, प्रांत पत्रिका प्रमुख श्री जी आर जगत, विपणन अधिकारी श्री जयेश पंचाल, नारायण गोस्वामी, श्री उचित सूद, योगेन्द्र बंजारे, राजनंदगांव जिला संयोजक श्री राजकुमार शर्मा, विभाग संघचालक श्री विष्णु साव, श्री अमर लालवानी, श्री किसुन यदु, श्री मनोज निर्वाणी, श्री सुधीर फौजदार, श्री प्रवीण देवड़ा, श्री श्री आकाश चोपड़ा,एवं अन्य स्वदेशी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Category
Tags