तेलीबांधा तालाब उर्फ मरीन ड्राइव की दुर्दशा को लेकर मंत्री टी एस सिंहदेव को सौंपा ज्ञापन

Ts singhdev

रायपुर (khabargali) मजदूर कांग्रेस संगठन के महासचिव गुरविंदर सिंह चडडा ने नेतृत्व मे तेलीबाँधा तालाब और परिसर की दुर्दशा को लेकर  दुकानदारो ने  श्री टी एस सिंहदेव मंत्री पंचायत एव ग्रामीण विकास विभाग से भेट कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि तेलीबाँधा तालाब मे शासन के करोडों रूपये खर्च कर विकास कार्य कर तालाब सौर्दीकरण किया गया था । तेलीबाँधा तालाब मरिन ड्राइव मे विकास कार्य कुछ वर्ष ही बीते ही है कि यहाँ की स्ट्रीट लाईट व कलर फव्वाारा जो विगत 6 माह से बन्द है साथ ही लगभग 40 लाख रूपये की लागत से बने गार्डन जो रख रखाव नही होने के कारण उक्त गार्डन आवारा मवेशियों का चारागाह बन कर रह गया है, साथ ही तालाब के चारो और अँधेरा होने के कारण असमाजिक तत्वों का जमाव लगा रहता है । मंत्री जी ने दुकानदारो की बात ध्यान से सुन कर निगम आयुक्त श्री तायल जी से फोन कर चर्चा करने की कोशिश की। मगर आयुक्त महोदय से बात नही हो सकी । मंत्री जी ने दुकानदारो को भरोसा दिलाया की सोमवार को आयुक्त जी से चर्चा कर तेलीबाँधा तालाब की लाईट , फुवारा व गार्डन के सुधार के लिए निर्देेेशित किया जावेगा । गुरविंदर सिंह चडडा के साथ दुकानदार मोहन जादवानी, सुन्दर यादव, हरदिप सिह , हरीश वर्मा, गुलाब जेन , सुशील साहु व अन्य साथियों ने मंत्री टी एस सिंहदेव जी का आभार प्रगट किया । 

Image removed.

 

Category