ट्रैक्टर से गिरकर मासूम की मौत, ड्राइवर ने मामला दबाने गड्ढे में दफनाया शव, पुलिस की जांच में हुआ खुलासा

ट्रैक्टर से गिरकर मासूम की मौत,  ड्राइवर ने मामला दबाने गड्ढे में दफनाया शव, पुलिस की जांच में हुआ खुलासा खबरगली An innocent child died after falling from a tractor; the driver buried the body in a ditch to suppress the case, police investigation revealed. Chhattisgarh news Rajnandgaon news hindi News latest News khabargali

राजनांदगांव(खबरगली) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ग्राम बिजेपार निवासी मासूम प्रभात अरकरा की मौत ट्रैक्टर से गिरने से हो गई, जिसके बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक ने मामले को छिपाने के लिए शव को खाद के गड्ढे में दबा दिया। मासूम बच्चे के पिता ने अपने पुत्र की गुम इंसान की जानकारी संबंधित छुरिया थाने में दी थी। पुलिस की पड़ताल में पूरे मामाले का खुलासा हुआ। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और मामले में आगे की विधि सम्मत कार्रवाई जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रभात अरकरा ट्रैक्टर में बैठा हुआ था। इसी दौरान वह अचानक ट्रैक्टर से गिर पड़ा और पहिए की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ने घटना की जानकारी परिजनों को देने के बजाय मामले को दबाने के लिए शव को पास के खाद गड्ढे में दफना दिया था।

घटना के बाद मासूम के पिता ने अपने पुत्र के गुमशुदा होने की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच-पड़ताल के दौरान पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खाद गड्ढे से मासूम का शव बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और आरोपी ट्रैक्टर चालक से पूछताछ की जा रही है। मामले में हत्या, सबूत छिपाने समेत अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Category