
श्रीमति सीमा राकेश वर्मा ने अपने घोषणा पत्र में किया वादा निभाया
धरसीवां (खबरगली) रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाई पर वचन न जाई इसी बात को सच साबित कर दिखाया है। ग्राम पंचायत तर्रा, विकासखंड धरसीवां के नव निर्वाचित सरपंच श्रीमति सीमा राकेश वर्मा ने, उन्होंने अपने घोषणा पत्र में यह घोषणा किया था कि चुनाव जीतने पर गांव में कन्या विवाह होने पर उनके द्वारा कन्या को दान के रूप में राशि रुपए 5000 सहयोग राशि प्रदान करेंगी। यही घोषणा के आधार पर दिनांक 06.03.2025 को ग्राम के श्री गिरवर निषाद की पुत्री मानशी निषाद को उनके विवाह के अवसर पर कन्या दान के रूप में राशि प्रदान किया गया। जिस पर श्री गिरवर निषाद ने सरपंच महोदया को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर गांव के पंचगण श्री मनीष वर्मा, श्री किशोर निराला, श्रीमती हेमलता निषाद, श्रीमती पूर्णिमा निषाद, श्रीमती मंजू निषाद, श्रीमती शिवकुमारी मिर्झा सहित प्रबुद्ध ग्रामीण जन मौजूद रहें।
- Log in to post comments