छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने रचा इतिहास, 100 मीटर दौड़ में बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, सीएम ने दी बधाई

Animesh Kujur of Chhattisgarh created history, made a new national record in 100 meter race, CM congratulated him Chhattisgarh news latest news cg hindi news big News khabargali

रायपुर(khabargali) छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने 100 मीटर में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड रचा है। ग्रीस के वारी में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में अनिमेष ने 100 मीटर दौड़ महज 10.18 सेकेंड में पूरी कर ली। पहले 10.20 सेकेंड के साथ यह रिकॉर्ड गुरिंदरवीर सिंह के नाम था। रेस में अनिमेष तीसरे स्थान पर रहे।

दक्षिण अफ्रीका के बेंजामिन रिचर्डसन ने 10.01 सेकेंड समय निकाल कर पहला जबकि ओमान के अली अल बलूशी ने 10.12 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। अनिमेष जशपुर जिले के आदिवासी गांव घुइतांगर के रहने वाले हैं। अब उनके नाम पर 100 मीटर के साथ-साथ 200 मीटर का भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। अनिमेष ने दक्षिण कोरिया में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पुरुषों की 200 मीटर फाइनल में 20.32 सेकेंड का समय लेकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था।

छत्तीसगढ़ के लाल ने फिर स्थापित किया कीर्तिमान। सीएम साय ने अनिमेष कुजूर को बधाई देते हुए X में लिखा, हम सभी के लिए यह अत्यंत गर्व और खुशी का क्षण है कि छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने ग्रीस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर दौड़ को मात्र 10.18 सेकेंड में पूरा कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है।

इससे पहले, अनिमेष ने दक्षिण कोरिया में हुए एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ को 20.32 सेकेंड में पूरा कर एक और राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था। बधाई अनिमेष, आपकी यह ऐतिहासिक उपलब्धि हर युवा को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। छत्तीसगढ़ को आप पर गर्व है।
 

Category