छत्तीसगढ़ के सराफा बाज़ार में त्योहारी खरीदी पर होगी उपहारों की बरसात

Chhattisgarh's bullion market will be blessed with festive purchases, GJC India Jewelery Shopping Festival, All India Gem and Jewelery Domestic Council, Dinesh Jain, Ashok Bardia, AT Jewellers, Rajesh Rokde, Anil Bardia, President of Chhattisgarh Sarafa Association, Raipur Sarafa  Suresh Bhansali, president of the association, khabargali

जीजेसी इंडिया ज्वेलरी शॉपिंग फेस्टिवल में देश के 5,000 ज्वैलर्स होंगे संयुक्त प्रतिभागी

प्रत्येक जोन में एक किलो सोना एवं अनेक आभूषणों के उपहारों को जीतने का अवसर

Chhattisgarh's bullion market will be blessed with festive purchases, GJC India Jewelery Shopping Festival, All India Gem and Jewelery Domestic Council, Dinesh Jain, Ashok Bardia, AT Jewellers, Rajesh Rokde, Anil Bardia, President of Chhattisgarh Sarafa Association, Raipur Sarafa  Suresh Bhansali, president of the association, khabargali

रायपुर (khabargali) ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) ने अपने राष्ट्रीय आयोजन इंडिया ज्वैलरी शॉपिंग फेस्टिवल २०२३ (आईजेएसएफ) में छत्तीसगढ़ को भी सम्मिलित करने की घोषणा की है ।

प्रदेश के सराफा एवं त्योहारी ग्राहकों हेतु इस बहुप्रतीक्षित योजना को आईजेएसएफ निदेशक श्री दिनेश जैन, संयोजक श्री अशोक बरडिया ( ए टी ज्वेलर्स ) एवम् उपाध्यक्ष श्री राजेश रोकड़े ने संयुक्त रूप से शॉपिंग फेस्टिवल प्रेजेंटेशन एवम् दिए जाने वाले उपहारों की श्रृंखला की जानकारी एक सारगर्भित कार्यक्रम में प्रदान की जिसमें बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री अनिल बरडिया एवम् रायपुर सराफा एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री सुरेश भंसाली अन्य सम्मानित पदाधिकाियों तथा सदस्यों की गरिमामय उपस्तिथि रही ।

डिजिटल तकनीक से संचालित होगी उपहार योजना

 पूरी तरह से डिजिटल तकनीक से संचालित इस वृहद उपहार योजना में ज्वेलरी कि गुणवत्ता एवम् ग्राहकों की भावनात्मकता दोनों का सबसे ज्यादा ख्याल रखा गया है, जो एक बी2बी तथा बी2सी दोनों ही प्रकार के ग्राहकों को प्रत्यक्ष रूप से जोड़ती है, जिसमें देश भर के 5000 बड़े और छोटे ज्वैलर्स भाग लेंगे।

अनेक प्रकार के सोने चांदी व हीरे के आभूषण जीतने का अवसर

 आगामी 12 अक्टूबर से 17 नवंबर, 2023 तक आयोजित होने वाले बी2सी उत्सव का उद्देश्य ग्राहक द्वारा कि जाने वाली गहनों की खरीदी मूल्य के आधार पर उन्हें अनेक प्रकार के सोने चांदी व हीरे के आभूषण जीतने का अवसर प्राप्त होगा। इस शॉपिंग फेस्टिवल का B2B भाग 1 जून को शुरू हुआ और 30 नवंबर तक चलेगा। ग्राहक प्रत्येक कूपन के साथ एक सुनिश्चित उपहार पाने के पात्र होंगे तथा कूपन के डिजिटल सत्यापन के बाद, वे समय-समय पर लकी ड्रा और बम्पर ड्रा में भाग लेने के हकदार होंगे। लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कार के रूप में प्रति जोन 1 किलोग्राम सोना एवम् अनेक प्रकार के आभूषण की श्रृंखला पेश की जा रही है।

अमृत महोत्सव चांदी के सिक्के भी मिलेंगे

इसके अलावा, भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए, ग्राहकों को प्रत्येक 25,000 रुपये की खरीदारी पर निश्चित रूप से विशेष संस्करण अमृत महोत्सव चांदी के सिक्के मिलेंगे।