छत्तीसगढ़ को आज 25 साल पूरे, नवा रायपुर को बनाएंगे प्रदेश की पहली सोलर-सिटी,

Chhattisgarh completes 25 years today; Nava Raipur to be made the state's first solar city hindi News big News latest News khabargali

रायपुर (खबरगली) रायपुर में पीएम मोदी ने कहा, नवा रायपुर को प्रदेश की पहली सोलर-सिटी बनाएंगे। PM मोदी ने ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान कहा कि हमारे यहां कहा जाता है आचरण ही सबसे बड़ा धर्म, तप और ज्ञान है। नवा रायपुर को प्रदेश की पहली सोलर-सिटी बनाने की बात भी कही।

पीएम मोदी शांति शिखर से अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा अनावरण के लिए रवाना हो गए हैं। PM मोदी इसके बाद नए विधानसभा भवन, डिजिटल जनजातीय संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे। इसके पहले उन्होंने नवा रायपुर में सत्य साईं हॉस्पिटल में 2500 बच्चों से बातचीत की। इस दौरान मोदी ने एक बच्चे को गले लगाया। ये वही बच्चे हैं, जिनकी हार्ट सर्जरी सत्य साईं हॉस्पिटल में हुई है। PM प्रधानमंत्री करीब 6 घंटे 45 मिनट तक रायपुर में रहेंगे। PM ने पद्म विभूषण तीजन बाई और लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल का हालचाल भी जाना।

इसके पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और दोनों उपमुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया। आज हमारा छत्तीसगढ़ अपने स्थापना के 25 साल पूरा कर रहा है। झारखंड और उत्तराखंड के भी 25 साल पूरे हुए हैं। देश के और भी कई राज्य अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं। मैं उन सभी राज्यों के निवासियों को स्थापना दिवस की बहुत बधाई देता है।

Category