डीजे के साउंड से युवक ब्रेन हेमरेज का शिकार, सिर के पिछले हिस्से में जमे खून के थक्के

Young man becomes victim of brain hemorrhage due to DJ's sound, blood clots formed in the back of the head... cg news ambikapurnews khabargali

अंबिकापुर (khabargali) डीजे की तेज आवाज अब लोगों की जान पर बन आ रही है। बहरेपन के साथ लोग अब ब्रेन हेमरेज के शिकार भी हो रहे हैं। एक ऐसा ही मामला बलरामपुर जिले से सामने आया है। डीजे के तेज साउंड युवक ब्रेन हेमरेज के शिकार हो गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर से रायपुर रेफर किया गया है।

संजय जायसवाल (40) बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सनावल का रहने वाला है। दो दिन पूर्व चक्कर आने व उल्टी की शिकायत पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉ. शैलेंद्र गुप्ता ने जब उसका सीटी स्कैन कराया और रिपोर्ट देखी तो युवक के सिर के पीछे हिस्से का नस फटने से ब्लड क्लॉङ्क्षटग हुई थी।

हाई बीपी की भी नहीं थी शिकायत:

चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र गुप्ता ने मरीज से उसके पूर्व दिनचर्या व बीमारी के बारे में पूछा तो उसने ऐसी कोई बीमारी न होने की बात बताई। उसे बीपी की शिकायत भी नहीं थी। अस्पताल में भी उसका बीपी नॉर्मल था। परिजन ने डॉक्टर को बताया कि जिस समय उल्टी व चक्कर आने की शिकायत हुई थी उस समय घर के पास तेज आवाज में डीजे बज रहा था। अब डीजे की तीव्र ध्वनि के कारण युवक को ब्रेन हेमरेज होने की संभावना जताई जा रही है।

युवक के सिर के पीछे हिस्से की नस फटने से ब्लड क्लॉङ्क्षटग की पुष्टि सीटी स्कैन में हुई है। मरीज का न तो एक्सीडेंट हुआ है और न ही उसे हाईब्लड प्रेशर है। मरीज व उसके परिजन के बताए अनुसार डीजे के तेज आवाज से ब्रेन हेमरेज की संभावना है।

Category