
विधायक राजेश मूणत की मेहनत लाई रंग, रायपुर पश्चिम को मिले बड़े तोहफे
विकास की राह पर रायपुर पश्चिम, डिप्टी सीएम अरुण साव ने 70 वार्डों के लिए 50-50 लाख की घोषणा की
रायपुर को मिली 150 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 3 ओवरपास का किया शिलान्यास, लाखों लोगों को मिलेगी राहत

रायपुर (खबरगली) रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को 96 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डों में प्रत्येक वार्ड हेतु 50-50 लाख रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की। कार्यक्रम में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़ सहित नगर निगम के पार्षद, एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्ष और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

प्रमुख विकास कार्यों का विवरण:
शशिबाला कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, शुक्रवारी बाजार में 3.37 करोड़ रुपये की लागत से बने नवीन भवन का लोकार्पण। ठक्कर बापा वार्ड (दीक्षा नगर) में 19.60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पानी की टंकी, पाइपलाइन, घरेलू कनेक्शन और स्काडा सिस्टम सहित जलप्रदाय परियोजना काvभूमिपूजन। इससे लगभग 75 हजार नागरिकों को लाभ होगा। जरवाय मार्ग (बंगाली होटल के पास)और हीरापुर चौक (रिंग रोड-2) पर क्रमशः 23.89 करोड़ और 49.40 करोड़ की लागत से दो ओवरपास निर्माण कार्यों का भूमिपूजन।
राजेश मूणत ने कांग्रेस पर साधा निशाना, विकास को बताया प्राथमिकता

रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने कहा, “विष्णुदेव साय सरकार में उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के सहयोग से आज गरीबों के घरों में पानी पहुंचेगा। यह क्षेत्र वर्षों से पिछड़ा हुआ था। कांग्रेस के शासनकाल में पाइपलाइन के ऊपर लाइफलाइन बिछा दी गई थी, जिससे पानी की आपूर्ति बाधित रही। भाजपा की सरकार बनी तो हमने वस्तुस्थिति अरुण साव जी के समक्ष रखी, उन्होंने तुरंत कहा कि गरीबों के घर तक पानी पहुंचना चाहिए।” उन्होंने बताया कि पानी की टंकी की मांग उन्होंने सांसद बृजमोहन अग्रवाल के समक्ष भी रखी थी। उन्होंने कहा, आज रायपुर में सौगातों की श्रृंखला शुरू हो गई है। कांग्रेस शासनकाल में नगर निगम के उद्यानों और तालाबों में व्यवसायिक चौपाटियां बना दी गईं, लेकिन अब महापौर मीनल चौबे जी ने निर्णय लिया है कि ऐसा नहीं होगा। रायपुर के विकास के लिए मैंने कई बार लोगों से दुश्मनी भी मोल ली है, लेकिन पीछे नहीं हटा।”

बृजमोहन अग्रवाल बोले—विकास की बरसात शुरू
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “आप सभी ने भाजपा को लोकसभा, नगर निगम और विधानसभा चुनावों में विजयी बनाया, आज उसी का परिणाम है कि रायपुर पश्चिम में 75 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों की शुरुआत हो रही है। कांग्रेस शासनकाल में पांच साल ठन-ठन गोपाल था, अब विकास की बरसात शुरू हो गई है। उन्होंने कहा, “पिछले 15 वर्षों में मंत्री रहते हुए राजेश मूणत जी ने इतनी सड़कें, पुल और अन्य कार्य कराए कि रायपुर शहर की पहचान देशभर में बनी। अब हमें मिलकर इसे कमल के फूल की तरह सुंदर और चमकदार बनाना है।” उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की जीएसटी से मिलने वाले राजस्व से महंगाई कम करने के प्रयासों की भी सराहना की और राज्य की विष्णुदेव साय सरकार को तेज़ी से हो रहे विकास कार्यों का श्रेय दिया। ---
अरुण साव की घोषणा—462 करोड़ निगम को, 59 करोड़ पश्चिम को

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, *“आज सप्तमी का पावन पर्व है, और इसी दिन जलागार के लिए भूमिपूजन हुआ है। कांग्रेस के शासनकाल में पांच साल तक विकास थमा रहा। भाजपा की सरकार बनने के बाद रायपुर समेत पूरे प्रदेश में विकास कार्यों को गति मिली है।” उन्होंने जानकारी दी कि वर्ष 2023 में भाजपा सरकार बनने के बाद, रायपुर नगर निगम को 462 करोड़ रुपये और रायपुर पश्चिम विधानसभा को 59 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग से रायपुर के लिए कई सौ करोड़ के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा, “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे—यह भाजपा सरकार का संकल्प है। नरेंद्र मोदी जी की गारंटी को छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय जी की सरकार साकार कर रही है।गरीबों और आम नागरिकों के जीवन में बदलाव लाना हमारी प्राथमिकता है।

महापौर मीनल चौबे ने जताया आभार
महापौर मीनल चौबे ने कहा, यह केवल पानी की टंकी का भूमिपूजन नहीं, बल्कि वर्षों पुरानी जनमांग की पूर्ति है। जब से महापौर बनी हूं, देख रही हूं कि बीते पांच वर्षों से नागरिक पेयजल संकट से जूझ रहे थे। अब समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद विकास की गंगा बह रही है। शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना नगर निगम की जिम्मेदारी है और आज उसी उद्देश्य की पूर्ति की जा रही है। उन्होंने स्थानीय विधायक राजेश मूणत और उपमुख्यमंत्री अरुण साव के प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि भाजपा शासन में रायपुर का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा।

रायपुर ग्रामीण को भी 43 करोड़ की योजनाओं की सौगात
इसी दिन रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भी 43 करोड़ 76 लाख 48 हजार रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम सरोरा चौक (रिलायंस पेट्रोल पंप के पास) में आयोजित हुआ, जहां डिप्टी सीएम अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़ के साथ रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू और रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी उपस्थित रहे।

विधायक मोतीलाल साहू ने कहा, “यह मेरे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है। उपमुख्यमंत्री ने जनता की वर्षों पुरानी मांगों को गंभीरता से लेते हुए इन कार्यों की स्वीकृति दी है।” विधायक सुनील सोनी ने कहा, “भाजपा सरकार रायपुर के हर क्षेत्र को साथ लेकर चल रही है। ग्रामीण क्षेत्र की अनदेखी अब अतीत की बात है। विकास अब शहर से गांव तक पहुंचेगा।” रायपुर पश्चिम के लिए शनिवार का दिन राजधानी के लिए विकास की नई इबारत लिखने वाला साबित हुआ। भाजपा सरकार की प्राथमिकता अब स्पष्ट रूप से धरातल पर दिखाई देने लगी है।
- Log in to post comments