ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में पूर्व गृहमंत्री की बेटी समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत

A high-speed car collided with a truck, killing three people, including the former Home Minister's daughter hindi news latest News indore news khabargali

इंदौर (खबरगली) मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार कार की टक्कर ट्रक से हो गई। जिससे की इस हादसे में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल और ट्रांसपोर्टर मनसिंधु की मौके पर मौत हो गई। जबकि, कार में सवार चौथी युवती अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल हुई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार,चारों दोस्त घूमने निकले थे। वहीं आज सुबह करीब 4-5 बजे रालामंडल बायपास के पास कार अनियंत्रित हो गई और ट्रक से टकरा गई। जिससे की मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। जबकि, अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजाऔर पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

इस हादसे के बाद राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मध्य प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने परिवार के प्रति संवेदना जताई। बाला बच्चन, जो कमलनाथ सरकार में गृहमंत्री रह चुके हैं वे भी इंदौर पहुंचे।

Category