रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में 11 और 12 जनवरी को 8 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण काम चलेगा। जिसके कारण 11 और 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 8 यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। गोंदिया-झारसुगड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर 11 जनवरी को आधे रास्ते ही चलाई जाएंगी।
इसके अलावा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस पहले से ही 9 से 14 जनवरी तक रद्द है। रद्द होने वाली ट्रेनों में रायपुर-बिलासपुर और कोरबा-रायपुर पैसेंजर, गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू और नेताजी सुभाष चंद्र बोस पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।
दक्षिण पूर्व रेलवे में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18113/18114) 14 जनवरी तक रद्द रहेगी। इस दौरान यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेलवे के मुताबिक यह फैसला दक्षिण पूर्व रेलवे में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण लिया गया है।
- Log in to post comments