युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर, ITI रायपुर में 12 जनवरी को प्लेसमेंट, कई पद भरे जाएंगे

Golden employment opportunity for youth, placements on January 12 at ITI Raipur, many posts to be filled

रायपुर (खबरगली) शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) रायपुर द्वारा 12 जनवरी 2026 को प्रातः 9:30 बजे से एक दिवसीय प्लेसमेंट एवं अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को रोजगार एवं प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

मेले में रायपुर एवं आसपास की कई प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयाँ सहभागिता करेंगी, जिनमें प्रमुख रूप से जिंदल स्टील प्लांट मंदिर हसौद, जायसवाल निको सिलतरा, मोनेट प्लांट, हीरा-सीता इस्पात प्लांट, रजत इक्विपमेंट्स, टाटा पावर प्लांट, ड्यूराटेक, टाटा मोटर्स, मेटलोन इंडस्ट्री, कल्पतरु पावर प्लांट, सोलर इंडस्ट्रीज, अदाणी ग्रुप, कोया इंडस्ट्रीज, हुंडई, प्रेस्टीज मेटालिक, रघुनाथ इंडस्ट्रीज सहित रायपुर स्थित अन्य प्रतिष्ठान शामिल हैं। 

इस प्लेसमेंट/अप्रेंटिसशिप मेले में सभी ट्रेडों से आईटीआई उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठाएं। यह प्लेसमेंट कैंप शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सड्डू एम.जी.एम. आई हॉस्पिटल के सामने, विधानसभा रोड, रायपुर में आयोजित होगा। 


 

Category