डिप्टी सीएम अरुण साव ने कतार में खड़े होकर किया मतदान, कह दी यह बड़ी बात

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कतार में खड़े होकर किया मतदान, कह दी यह बड़ी बात खबरगलीDeputy CM Arun Sau voted while standing in the queue, said this big thing cg news hindi news cg big news cg latest news khabargali

बिलासपुर (khabargali)  छत्तीसगढ़ में आज सुबह 8 बजे से नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस दौरान बिलासपुर में देखने को मिला, जहां उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सपरिवार आम लोगों के बीच कतार में खड़े होकर मतदान किया। 

उप मुख्यमंत्री अरुण साव सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ सेंट फ्रांसिस हायर सेकेंडरी स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे। बाकायदा आम लोगों के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया, और बिना किसी ताम-झाम के अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 
 

Category