
सांसद बृजमोहन अग्रवाल और उद्योगपति राजेश अग्रवाल ने किया पोस्टर का विमोचन; 27, 28 और 29 सितंबर को होगा भव्य आयोजन

रायपुर (खबरगली) राजधानी रायपुर में इस बार नवरात्रि का उत्साह दोगुना होने वाला है। चौपाल रास गरबा 2025 का भव्य आयोजन 27, 28 और 29 सितंबर को होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक आयोजन की शुरुआत पोस्टर विमोचन के साथ हुई, जिसने शहर में उत्साह की लहर पैदा कर दी है। यह तीन दिवसीय गरबा उत्सव राजधानी के सांस्कृतिक कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाने के लिए तैयार है।

भव्य विमोचन समारोह
एक गरिमापूर्ण कार्यक्रम में, पूर्व मंत्री और रायपुर के लोकप्रिय सांसद, श्री बृजमोहन अग्रवाल ने और वरिष्ठ समाजसेवी और उद्योगपति, श्री राजेश अग्रवाल के साथ संयुक्त रूप से पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, विधायक मोती लाल साहू, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, वरिष्ठ नेता श्री संजय श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा, फिल्म डायरेक्टर श्री मोहित साहू (एन माही फिल्म) सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।





सामाजिक समरसता का अनोखा संगम
इस वर्ष का चौपाल रास गरबा केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सद्भाव का एक सशक्त संदेश देगा। आयोजक, चौपाल परिवार, ने इस आयोजन को विशेष रूप से डिजाइन किया है ताकि बुजुर्गों, दिव्यांग बच्चों और समाज के सभी वर्गों के लोगों को एक मंच पर लाया जा सके। यह प्रयास समाज को एक सूत्र में पिरोने का एक अनूठा उदाहरण है।
चौपाल परिवार के योगदान की सराहना
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने चौपाल परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, "चौपाल रास गरबा एक ऐसा मंच है, जो हमारी परंपराओं को जीवित रखने के साथ-साथ सामाजिक समरसता को भी मजबूत करता है। यह आयोजन एक मिसाल है कि कैसे हम सब मिलकर एक बेहतर और एकजुट समाज का निर्माण कर सकते हैं।"
आयोजन में प्रमुख चेहरे
इस अवसर पर, चौपाल परिवार के संस्थापक अध्यक्ष प्रशांत पांडे , नारी चौपाल अध्यक्ष डॉ. आरती उपाध्याय , युवा चौपाल अध्यक्ष आलोक श्रीमति पदमा शर्मा, श्रीमति आभा बघेल , प्रभारी लीला साहू , प्रभारी स्वाति पांडा जी, मधु सकारकर,श्रुति जी, स्वेता पांडे , तेजस्विता , डॉ. मनोज ठाकुर , डॉ. शैलेन्द्र रात्रे तथा चौपाल परिवार के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिनकी मेहनत और लगन से यह आयोजन संभव हो पाया है। आयोजन के बारे में अधिक जानकारी के लिए मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र यादव से संपर्क किया जा सकता है।
- Log in to post comments