गांव में घुसा बाघ,ग्रामीणों में फैली दहशत, अलर्ट जारी

गांव में घुसा बाघ,ग्रामीणों में फैली दहशत, अलर्ट जारी खबरगली   Tiger enters village, panic spreads among villagers, alert issued cg news hindi  news cg big news latest news khabargali

बलौदाबाजार (khabargali) बलौदाबाजार जिले में कसडोल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांवों में पिछले एक महीने से बाघ देखा जा रहा है। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सोमवार की सुबह एक गांव में काम करने खेत गए किसानों से बाघ को आमने-सामने देखने की बात कही। इसके बाद से ग्रामीणों में दहशत है।

इधर, सूचना पर वन विभाग ने भी आसपास के गांव में मुनादी कर लोगाें को सावधान रहने कहा है। दिन ढलने के बाद लोगों को घर से निकलने से मना किया गया है। खासकर खेतों और जंगलों की ओर न जाने की चेतावनी दी गई है। इधर, सूचना मिलने पर वन विभाग से करीब 50 की संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौके स्थल पर पहुंचकर सर्चिग अभियान चला रहा हैं। लोगों को खेतों की ओर रूख करने से मना कर दिया गया है क्योंकि वन विभाग की माने तो बाघ तीन साल का होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। इसलिए आसपास गांव वालों को सचेत रहने के लिए वन विभाग की टीम के द्वारा बोला गया है।

गौरतलब हो कि गांव के खेतों की जा रहे बाघ को सोमवार की सुबह एक स्कूल वाहन चालक ने भी देखा है। उनका कहना था कि बाघ काफी लंबा-चौड़ा है। यहां से आगे बढ़ने पर खेतों में काम कर रहे किसानों ने भी बाघ को देखने का दावा किया। इसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हालांकि बाघ होने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर तैनात हो गई है। 

टीम लगातार आसपास के इलाकों में नजर बनाए हुए हैं। लोगों से भी सावधान रहने की अपील की जा रही है। बाघ आने की दहशत फैलने से खेतों में धान कटाई-मिंजाई का काम भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में प्रशासन ने मुनादी के जरिए ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील की है।


 

Category