panic spreads among villagers

बलौदाबाजार (khabargali) बलौदाबाजार जिले में कसडोल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांवों में पिछले एक महीने से बाघ देखा जा रहा है। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सोमवार की सुबह एक गांव में काम करने खेत गए किसानों से बाघ को आमने-सामने देखने की बात कही। इसके बाद से ग्रामीणों में दहशत है।