कार्टून वॉच का कार्टून फेस्टिवल इस बार बैंगलोर में, 21 कार्टूनिस्टों की प्रदर्शनी चलेगी 21 दिनों तक

Cartoon Watch, Cartoon Festival, Tryambak Sharma, Karnataka, Bangalore, Indian Institute of Cartoonists, VG Narendra, KR Swamy, BG Gujrappa, G.S.  Nagnath, Tourism Board, Chhattisgarh Culture Department, RK Laxman, Sudhir Tailang, Abid Surti, Online Cartoon Museum, Khabargali

कर्नाटक के चार वरिष्ठ कार्टूनिस्टों का होगा सम्मान

Cartoon Watch, Cartoon Festival, Tryambak Sharma, Karnataka, Bangalore, Indian Institute of Cartoonists, VG Narendra, KR Swamy, BG Gujrappa, G.S.  Nagnath, Tourism Board, Chhattisgarh Culture Department, RK Laxman, Sudhir Tailang, Abid Surti, Online Cartoon Museum, Khabargali

रायपुर (khabargali) दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद के बाद देश की एकमात्र कार्टून पत्रिका अपने 26वें वर्ष में अपना प्रतिष्ठित आयोजन कार्टून फेस्टिवल इस बार बैंगलोर में करने जा रही है. 1 जनवरी 2022 को बैंगलोर के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ कार्टूनिस्ट की गैलरी में आयोजित इस आयोजन में कर्नाटक के चार वरिष्ठ कार्टूनिस्ट वी.जी.नरेन्द्रा, के.आर.स्वामी, बी.जी.गुजरप्पा और जी.एस. नागनाथ को कार्टून वॉच के जीवन गौरव पुरस्कार/लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जायेगा.यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे आईआईसी की कार्टून गैलरी में आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर कार्टून वॉच के कार्टून फेस्टिवल विशेषांक का विमोचन भी किया जायेगा. छ.ग. पर्यटन मंडल, छ.ग.संस्कृति विभाग और आईआईसी इस कार्यक्रम में सहयोगी हैं.

छत्तीसगढ़ करेगा कर्नाटक का सम्मान

कार्टून वॉच के सम्पादक त्रयम्बक शर्मा ने जारी विज्ञप्ति ने बताया कि छत्तीसगढ़ से निकलने वाली एकमात्र पत्रिका ने दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश का सम्मान कर चुकी है. इस बार कर्नाटक का सम्मान छत्तीसगढ़ द्वारा किया जायेगा. श्री शर्मा ने बताया कि 2022 के आगमन पर 21 कार्टूनिस्टों के बड़े साइज के कैरीकेचर की प्रदर्शनी लगाई जायेगी जो 21 दिनों तक चलेगी.

इन कार्टूनिस्टों के कार्टून्स की लगेगी प्रदर्शनी

कर्नाटक के 21 कार्टूनिस्टों जिनकी प्रदर्शनी लगाई जा रही है उनके नाम हैं - 1. गुजरप्पा 2. नन्जुंदा स्वामी 3. आर.ए.सूरी 4. सतीश आचार्या 5. चंद्रकांत आचार्या 6. जी.एस.नागनाथ 7. रघुपति श्रृंगेरी 8. मनोहर आचार्या 9. जयराम उडूपा 10. जीवन शेट्टी 11. जेम्स वाज 12. सुभाष चंद्रा 13. संकेत गुरूदत्ता 14. सतीश बाबू 15. शैलेष उजिरे 16. गीचा बोलकट्टे 17. प्रसन्ना कुमार 18. दत्ताथ्री एम.एन. 19. रवि पुजारी 20. यतीष सिद्दाकट्टे 21. चंद्र गांगौली

कार्टून वॉच का रहा है गौरवशाली इतिहास

उल्लेखनीय है कि हॉल ही में कार्टून वॉच ने अपना रजत जयंती समारोह राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित किया था जिसमें छ.ग. के कार्टूनिस्टों का सम्मान किया गया था. पूर्व में इस सम्मान से कार्टूनिस्ट आर.के.लक्ष्मण, सुधीर तैलंग, आबिद सुरती जैसे अनेक ख्यातिनाम कार्टूनिस्ट सम्मानित हो चुके हैं. ज्ञातव्य है कि कार्टून वॉच पत्रिका के कार्टून उत्सव में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शरीक हो चुके हैं और कार्टूनिस्ट बाला साहेब ठाकरे ने एकमात्र सम्मान कार्टून वॉच द्वारा ही ग्रहण किया है. यह पत्रिका लंदन में कार्टून एक्जीबीशन कर चुकी है और पेरिस में आयोजित ग्लोबल कार्टून फोरम की बैठक में 32 देशों के कार्टूनिस्टों के साथ इसके सम्पादक कार्टूनिस्ट त्रयम्बक शर्मा को आमंत्रित किया गया था. इस पत्रिका के पच्चीसवें वर्ष में प्रवेश पर हाल ही में इंडिया टुडे ने पूरे एक पृष्ठ का लेख भी प्रकाशित किया है.

ऑन लाईन कार्टून म्यूजियम

कार्टून वॉच पत्रिका ने पचास साल पुराने कार्टूनों को पुनः पाठकों के बीच लाने और उन्हें सहेजने के लिये ऑन लाईन कार्टून म्यूजियम का निर्माण किया है जिसमें शंकर पिल्लई,मारियो मिराण्डा,आर.के.लक्ष्मण, सुधीर तैलंग सहित अनेक पुराने कार्टूनिस्टों का कार्य देखा जा सकता है. कार्टून का सकारात्मक उपयोग कार्टून को वैसे नकारात्मक रूप से देखा जाता है लेकिन कार्टून वॉच ने अपने 25 साल के सफर में कार्टूनों का सकारात्मक उपयोग जारी रखा है. समय समय पर पर्यावरण, उर्जा संरक्षण, नशा मुक्ति जैसे विषयों पर अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इन प्रतियोगिताओं में नये पुराने दोनों कार्टूनिस्ट हिस्सा लेते हैं और अपनी रचनात्मकता दर्शाते हैं.