लॉकडाउन के कारण निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली पर लगी रोक,सीएम का आदेश

Bhupesh bhaghel, fees school khabargali

जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली पर रोक लगा दी गई है। श्री बघेल के निर्देश से निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के पालकों को बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री ने निजी स्कूल संचालकों से कहा है कि लाकडाउन की स्थिति में पालकों से बच्चों की फीस की वसूली स्थगित रखी जाए। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इस पर आदेश जारी कर दिया गया है।

संचालक लोक शिक्षण जितेन्द्र शुक्ला ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निजी स्कूल संचालक लाकडाउन की स्थिति को देखते हुए फीस वसूली स्थगित रखें। श्री शुक्ला ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने सभी अधीनस्थ कार्यालयों और शालाओं को अवगत कराने तथा इसका पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि विधायक विकास उपाध्याय और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर ध्यानाकर्षण किया था कि प्रदेश के निजी स्कूलों के प्रबंधन लॉकडाउन के बावजूद पालकों को फीस जमा करने के लिए दबाव डाल रहे थे जबकि 21 दिन के बंद के कारण पालकों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है इसलिए उन्हें फीस में राहत मिलनी चाहिए।

Related Articles