मानसून सत्र के लिए बनी रणनीति... विधायक दल की सीएम हाउस में हुई बैठक

Strategy made for monsoon session, Legislature party meeting held at CM House, BJP, Chhattisgarh, Khabargali,

रायपुर (khabargali) मानसून सत्र में सरकार का पक्ष सदन में कैसे मजबूती से रखना है और विपक्ष के हमलो से निपटना भी है सत्ता व संगठन के नेताओं ने साझा बैठक सीएम हाउस में करते हुए मजबूत रणनीति तैयार की है। इसी कड़ी में सीएम विष्णु देव साय के निवास पर भाजपा के विधायक दल की बैठक हुई।

इस बैठक में सीएम के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय सहित मंत्रीमंडल के मंत्री और विधायकगण मौजूद रहे। बैठक में सभी ने विधानसभा में तथ्यों के साथ जवाब देने की रणनीति तैयार की। इसके अलावा भाजपा के एक पेड़ मां के नाम अभियान, पार्टी के एक माह की कार्य योजना, मन की बात पर भी चर्चा हुई।

विधायकों ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि जो सरकार ने वादे किये थे अधिकांश पूरे हो रहे हैं,केन्द्र से भी भरपूर मदद मिल रही है,इससे जनता में किसी प्रकार का कोई आक्रोश नहीं है कांग्रेस का हथकंडा तो विपक्ष का दिखावा है लेकिन वे सदन के भीतर भी जमकर मोर्चा लेंगे।

Category