महिलाओं के लिए खुशखबरी, 250 बेड वाले 3 वर्किंग वूमेंस हॉस्टल होंगे तैयार, मिलेंगी ये सुविधाएं

 महिलाओं के लिए खुशखबरी, 250 बेड वाले 3 वर्किंग वूमेंस हॉस्टल होंगे तैयार, मिलेंगी ये सुविधाएं खबरगली Good news for women, 3 working women's hostels with 250 beds will be ready, these facilities will be available. Khabargali   cg news hindi news cg big news latest news khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर में बाहर से आकर काम करने वाली महिलाओं को सुविधा देने के लिए नगर निगम वर्किंग वूमेंस हॉस्टल का निर्माण करने जा रहा है। 48 करोड़ रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल्स तैयार किए जाएंगे. यहां 250-250 बेड की सुविधा होगी, जो कामकाजी महिलाओ को सस्ते दर पर उपलब्ध कराई जाएगी। यह हॉस्टल्स हीरापुर बायपास किनारे, नरैया तलाब के पास और लाभांडी रोड में बनाया जाएंगे। 

नगर निगम कमिशनर अबिनाश मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार की स्पेशल असिस्टेंट स्कीम के तहत राजधानी में लगभग 48 करोड़ रुपए की लागत से कामकाजी महिलाओं के लिए तीन वर्किंग वूमन्स हॉस्टल के लिए फंड की मंजूरी मिल गई। इस प्रस्ताव की मंजूरी के साथ ही राज्य शासन को इसका फंड भी जारी कर दिया गया है। साथ ही निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने बताया कि 250-250 बेड के इस हॉस्टल के बनने से राजधानी में कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित आवासीय सुविधा सस्ती दर पर मिलेगी। 

6 हॉस्टल के लिए 202 करोड़ रुपए स्वीकृत : उपमुख्यमंत्री अरुण साव 

नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में छह हॉस्टल के लिए 202 करोड़ रुपए स्वीकृत हो गया है। छत्तीसगढ़ में 6 जगहों पर वर्किंग वूमन्स हॉस्टल के लिए 202 करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया है। इनमें राजधानी में तीन के साथ ही नवा रायपुर में सेक्टर-16 में एक और बिलासपुर तथा सिरगिट्टी में सीएसआईडीसी को दो हॉस्टल के लिए राशि दी गई है। 


 

Category