MP बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी, यहा देखें रिजल्ट

IMG khabrgali

भोपाल (खबरगली)। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम आज आ गया है। इन दोनों कक्षाओं के 20 लाख से ज्‍यादा विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाएं दी थीं। यदि आपने भी परीक्षा दी हो तो यहां जान लीजिए कि अपना रिजल्‍ट कैसे देखना है।

यहां चेक कर सकते हैं अपना रिजल्‍ट

परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम देखने के लिए मोबाइल या अपने लैपटॉप / कंप्यूटर इस्‍तेमाल कर सकते हैं। अथवा जो परीक्षार्थी अपना परिणाम मोबाइल या अपने लैपटॉप / कंप्यूटर से डाउनलोड करने में असमर्थ हैं, वे रिजल्‍ट प्राप्त करने के लिए अपने संबंधित स्कूल से संपर्क कर सकते हैं।

बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार 2022 के दौरान 10 लाख छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे और लगभग 12 लाख छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने अंकन योजना को संशोधित किया है। इस वर्ष से, बोर्ड ने क्रमशः 80 और 20 के सिद्धांत और व्यावहारिक अंकों को विभाजित किया है। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। आज यानी कि, 29 अप्रैल 2022 को दोपहर 1 बजे मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित करने जा रहा है।