नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, बस्तर में हुई दो मुठभेड़ों में 30 नक्सली ढेर , 1 जवान शहीद

Big action against Naxalites, 30 Naxalites killed in two encounters in Bastar, 1 soldier martyred, 113 Naxalites have been killed so far this year, Jagdalpur, Bijapur, Kanker, Chhattisgarh, Khabargali

इस साल अब तक 113 नक्सली मारे जा चुके हैं

बीजापुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर और कांकेर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 30 नक्सली मारे गए। इनमें से बीजापुर के गंगालुर थाना क्षेत्र में 26 और कांकेर में 4 नक्सली ढेर हुए। बताया जा रहा है कि रात में भी मुठभेड़ जारी रही है, मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। सुरक्षाबलों ने घटनास्थलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। हालांकि, इस ऑपरेशन में बीजापुर डीआरजी का एक जवान राजू ओयाम शहीद हो गए। बता दें कि इस साल छत्तीसगढ़ में अब तक 113 नक्सली मारे जा चुके हैं।

बीजापुर में तगड़ी कार्रवाई, 26 नक्सली ढेर

 बीजापुर के गंगालुर इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच तगड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 26 नक्सलियों को मार गिराया गया। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से नक्सलियों के कई हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं।

कांकेर में भी सफलता, 4 नक्सली ढेर

 बीजापुर के अलावा कांकेर जिले में भी सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की। यहां मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। इस इलाके में भी जवानों ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की यह प्रतिक्रिया आई

 केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षाबलों के दो अलग-अलग ऑपरेशन्स में 30 नक्सली मारे गए। मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का ट्वीट

क्रूर, निरंकुश नक्सलवाद का अंत उचित है, भयमुक्त होगा बस्तर 2026 तक, यह सुनिश्चित है….प्रदेश में नक्सलवाद के विरुद्ध हमारी लड़ाई मजबूती से जारी है। आज सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में बीजापुर-गंगालूर में 18 और कांकेर-नारायणपुर में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में डीआरजी के जवान के शहीद होने की भी दुःखद खबर है। उनकी यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के, मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए, सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं।