पाकिस्तान में बाढ़ से मचा हाहाकार, 44 लाख लोग प्रभावित, 97 लोगों की हो चुकी मौत

Floods wreak havoc in Pakistan, 44 lakh people affected, 97 people have died Pakistan news hindi News khabargali

पाकिस्तान (खबरगली) प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में हाल ही में आई बाढ़ से कम से कम 97 लोग मारे गए हैं और 44 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। रावी, सतलुज और चिनाब नदियों में जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ ने पूरे प्रांत में 4,500 से ज़्यादा गाँवों को नुकसान पहुँचाया है। प्राधिकरण ने कहा कि अब तक चल रहे बचाव और राहत कार्यों के तहत लगभग 24.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है।

बताया जा रहा कि प्रभावित ज़िलों में कुल 396 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जबकि लगभग 19 लाख पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। आधिकारिक आँकड़ों के अनुसार, 26 जून से देश भर में मौसमी बारिश और बाढ़ से कम से कम 956 लोग मारे गए हैं और 1,060 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। देश भर में 8,400 से ज़्यादा घर नष्ट या क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और 6,500 से ज़्यादा मवेशी मारे गए हैं। राहत कार्य जारी हैं क्योंकि अधिकारी विस्थापित समुदायों को आश्रय, भोजन और चिकित्सा सहायता प्रदान करने और आगे और नुकसान को रोकने के लिए काम कर रहे हैं।

पिछले हफ़्ते, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने शुक्रवार को कहा कि इस साल 26 जून को मूसलाधार बारिश और बाढ़ शुरू होने के बाद से कम से कम 884 लोग मारे गए हैं, 1,182 घायल हुए हैं, 9,363 घर नष्ट हो गए हैं और 6,180 मवेशी मारे गए हैं। पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने बाढ़ संकट, संचार प्रणालियों के बुरी तरह बाधित होने और बुनियादी ढाँचे को व्यापक नुकसान के बीच पंजाब के नौ निर्वाचन क्षेत्रों में आगामी उपचुनाव स्थगित कर दिए हैं। अधिकारियों ने आगे बारिश के लिए नई चेतावनी जारी की है, जबकि बचाव दल सतर्क हैं और प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Category