रायपुर में 24 नवंबर को एजुकेटर्सइंडिया द्वारा "कैरियर फेयर 2024" का आयोजन

Career Fair 2024 in Raipur, organized by Educators India on 24th November, a golden opportunity open for all the students of the state to shape their future, Educators India Delhi, a career fair at Hotel Babylon, Station Road Raipur, will get a chance to meet and interact with representatives from more than 25 leading universities of Asia, Sunil Prajapati, Chhattisgarh, Khabargali

प्रदेश के सभी छात्रों के लिए खुलेगा अपने भविष्य को संवारने का निःशुल्क सुनहरा अवसर

एशिया के 25 से ज्यादा प्रमुख विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से मिलने और बातचीत करने का मिलेगा मौका

रायपुर (खबरगली) एजुकेटर्सइंडिया दिल्ली 24 नवंबर 2024 को होटल बेबीलॉन, स्टेशन रोड रायपुर में एक कैरियर फेयर का आयोजन कर रहा है, जो सभी छात्रों के लिए निःशुल्क खुला है। यह आयोजन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा और इसमें छात्रों को एशिया के 25 से ज्यादा प्रमुख विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से मिलने और बातचीत करने का मौका मिलेगा।

इस कैरियर फेयर में छात्र विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों, राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं और नए करियर विकल्पों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।

कैरियर फेयर में ये विश्वविद्यालय शामिल होंगे

एसआरएम यूनिवर्सिटी, एलायंस यूनिवर्सिटी, एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सल एआई, महिंद्रा यूनिवर्सिटी, सेज यूनिवर्सिटी, कलिंगा यूनिवर्सिटी, पिंपरी चिंचवड़ यूनिवर्सिटी, टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी, और आरवी यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

ये विश्वविद्यालय छात्रों को राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं, नए युग के कार्यक्रमों और भविष्य के करियर विकल्पों पर जानकारी देंगे।

निःशुल्क पंजीकरण (Free Registration)

छात्र इस फॉर्म को भरकर पंजीकरण कर सकते हैं: कैरियर फेयर पंजीकरण फॉर्म इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने भविष्य के करियर की दिशा तय करें।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe0S78bG1kCNmI3kkN4OcW81pAaESD7LAXFiR43Bvww5wl90g/viewform

किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें:

सुनील प्रजापति एजुकेटर्सइंडिया 📞 संपर्क करें:

+91 9873676355

🌐 वेबसाइट: http://educatorsindia.in/

Category