छत्तीसगढ़ के ’’रजत जयंती वर्ष’’ के उपलक्ष्य में काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

Poetry recitation competition organized on the occasion of "Silver Jubilee Year" of Chhattisgarh, District Administration, Sports and Youth Welfare and Chhattisgarh State Youth Commission Raipur, Raipur, Khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ’’रजत जयंती वर्ष 2025-26’’ के उपलक्ष्य में काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन, जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण तथा छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है। काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23 सितम्बर 2025 को प्रातः 10.00 बजे टॉउन हॉल, घड़ी चौक रायपुर में किया गया। जिसमे रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी एवं गरियाबंद के प्रतिभागी शामिल हुये।कार्यक्रम में निर्णयन कार्य श्री रामेश्वर शर्मा, श्री मीर अली मीर एवं श्रीमती आकांक्षा दुबे द्वारा किया गया।

Poetry recitation competition organized on the occasion of "Silver Jubilee Year" of Chhattisgarh, District Administration, Sports and Youth Welfare and Chhattisgarh State Youth Commission Raipur, Raipur, Khabargali

प्रतिभागिता हेतु ऑनलाईन पंजीयन रायपुर संभाग अंतर्गत 116 किया गया था, जिसमे ज्यादा से ज्यादा कलमकार/रचनाकार शामिल हुए। प्रतिवेदन पाठन श्री प्रवेश जोशी, खेल अधिकारी रायपुर द्वारा किया।प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन एवं पुरस्कार वितरण में  विधायक रायपुर उत्तर श्री पुरंदर मिश्रा, महापौर रायपुर, श्रीमती मीनल चौबे,  श्री अशोक बजाज प्रदेश कार्यलय मंत्री, श्री रमेश ठाकुर जिला भाजपा अध्यक्ष के आतिथ्य में पुरस्कार वितरण किया गया।

प्रथम स्थान श्री राजू छत्तीसगढ़िया जिला- धमतरी पुरस्कार राशि 15,000/- रू., द्वितीय स्थान श्री ईशान शर्मा जिला-रायपुर पुरस्कार राशि 10,000/-रू एवं तृतीय स्थान नियति साहू जिला- धमतरी पुरस्कार राशि 5,000/- प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलमकार/रचनाकार को राज्य स्तरीय युवा काव्य पाठ प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। जिसका आयोजन दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम रायपुर में किया जावेगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनीत तीन युवाओं को राष्ट्रीय कवियों के साथ मंच पर काव्य पाठ करने का अवसर प्राप्त होगा।

Category