खेल एवं युवा कल्याण तथा छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग रायपुर

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ’’रजत जयंती वर्ष 2025-26’’ के उपलक्ष्य में काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन, जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण तथा छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है। काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23 सितम्बर 2025 को प्रातः 10.00 बजे टॉउन हॉल, घड़ी चौक रायपुर में किया गया। जिसमे रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी एवं गरियाबंद के प्रतिभागी शामिल हुये।कार्यक्रम में निर्णयन कार्य श्री रामेश्वर शर्मा, श्री मीर अली मीर एवं श्रीमती आकांक्षा दुबे द्वारा किया गया।