रायपुर में भी बनी दिवाली… चहुं ओर राम ही राम

Diwali celebrated in the capital, Raipur, Chhattisgarh too… Ram hi Ram everywhere, consecration of the idol of Lord Shri Ram Lala in Ayodhya on 22 January, Khabargali

रायपुर (khabargali) अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत शनिवार से हो गई है। शाम होते ही आतिशबाजी की गूंज सब ओर सुनाई दी। राजधानी समेत पूरा प्रदेश पूरी तरह राममय हो गया है। अयोध्या की तरह शहर को सजा दिया गया है। हर गली-मोहल्ले में भक्तिमय गीत बज रहे हैं। राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे जैसे गीत लगातार बज रहे हैं।

Diwali celebrated in the capital, Raipur, Chhattisgarh too… Ram hi Ram everywhere, consecration of the idol of Lord Shri Ram Lala in Ayodhya on 22 January, Khabargali

बच्चे राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुहन और हनुमान वेशभूषा में दिखे। श्रीराम के चित्र वाले केसरिया ध्वज को वाहनों में लगा कर और हाथों में थाम भक्तगण श्रीराम के नारे लगाते नजर आए। जगह- जगह प्राण प्रतिष्ठा का लाइव देखने के लिए बड़ा स्क्रीन साथ ही राम मंदिर का मॉडल बनाया गया ।

Diwali celebrated in the capital, Raipur, Chhattisgarh too… Ram hi Ram everywhere, consecration of the idol of Lord Shri Ram Lala in Ayodhya on 22 January, Khabargali

सभी मंदिरों में आकर्षण लाईट लगाए भक्तों ने धार्मिक आयोजनों में शामिल हो कर खूब आनंद लुटा। जगह- जगह भक्ति गीत और भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने रैली की शक्ल में एकत्र हो कर खूब जयकारें लगाए। हर उम्र के लोगों में बेहद उत्साह देखा गया। लोग माथे पर तिलक लगाएं पारंपरिक वस्त्रों में नजर आए। साथ ही घर-घर दीप जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत की गई। शहर का माहौल दीपावली की तरह हो गया है।

Diwali celebrated in the capital, Raipur, Chhattisgarh too… Ram hi Ram everywhere, consecration of the idol of Lord Shri Ram Lala in Ayodhya on 22 January, KhabargaliDiwali celebrated in the capital, Raipur, Chhattisgarh too… Ram hi Ram everywhere, consecration of the idol of Lord Shri Ram Lala in Ayodhya on 22 January, Khabargali

 

Category