
रायपुर( खबरगली) रायपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे नितिन अग्रवाल से 58 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। आरोप है कि फेडरल बैंक, जीई रोड शाखा के अधिकारियों ने बिना उनकी अनुमति के उनके बैंक खाते से लाखों रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिए। घटना की शिकायत आजाद चौक थाने में दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
नितिन अग्रवाल, जो कि स्वर्ण भूमि, मोवा, रायपुर में रहते हैं और रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं, ने बताया कि उनका बैंक खाता फेडरल बैंक की जीई रोड शाखा में है। उन्होंने शिकायत में बताया कि 8 सितंबर को उनके खाते से तीन अलग-अलग लेन-देन के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए गए।
पहले ट्रांजैक्शन में 29 लाख रुपये, दूसरे में 18 लाख 5 हजार रुपये और तीसरे में 11 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। कुल मिलाकर यह राशि लगभग 58 लाख 5 हजार रुपये बनती है। नितिन के अनुसार, इन लेन-देन के लिए उनसे कोई अनुमति नहीं ली गई थी, फिर भी बैंक अधिकारियों ने उनके खाते से पैसे निकाल कर दूसरे खातों में भेज दिए।
- Log in to post comments